क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। जमीन बंटवारे से नाखुश एक कलयुगी पुत्र ने पिता पर फायर झोंक दिए साथ ही छोटे भाई को भी जान से मारने की धमकी दी पीड़ित पिता द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अपने छोटे पुत्र तथा अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा जट्ट निवासी इसम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके दो पुत्र हैं उसका बड़ा पुत्र अंकित उसके कहने सुनने में नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी उसने अपनी जमीन तथा घर से उसके हिस्से की जमीन उसे बांट कर अलग कर दिया है लेकिन आरोपी अपने हिस्से में आई जमीन वह घर से खुश नहीं है जिसके चलते वह लगातार उससे तथा और उसके छोटे पुत्र सूरज के साथ लड़ाई झगड़े पर उतारू रहता है। और बार बार जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।