क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक की ओर से सात सूत्रीय शिकायती पत्र शहरी विकास मंत्री को प्रेषित किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए शहरी विकास मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्माण कार्यों के भुगतान पर जांच के चलते अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली और विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी दोनों एक ही पार्टी को सपोर्ट करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनातनी चली आ रही है। जिसके चलते नगर पालिका में विकास कार्य भी काफी हद तक प्रभावित हो रहे हैं। विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की ओर से एक शिकायती पत्र राज्य के शहरी विकास मंत्री को प्रेषित किया गया था। जिसमें कई आरोप लगाए गए थे। इन्हीं आरोपों में एक बिंदु निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को लेकर भी था। शहरी विकास मंत्री की ओर से पत्र का संज्ञान लेकर जिला अधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों पर अब अग्रिम आदेश तक नगर पालिका मंगलौर में हुए निर्माण कार्यों के भुगतान पर रोक लगा दी गई हैं। पत्र में कहा गया कि जब तक जांच पूरी न हो तब तक निर्माण कार्यों से संबंधित किसी भी कार्य का भुगतान नहीं किया जाए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल की ओर से भुगतान पर रोक की पुष्टि की गई है।