क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 3 नवंबर की सुबह कोचिंग के लिये घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नही पहुंची। खोजबीन करने पर पता चला अमानत रसूल उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया है। जबकि पूर्व में भी आरोपी इस तरह की हरकत कर चुका है। पुलिस ने मामले में आरोपी अमानत रसूल के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।