क्राइम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्राचीनतम भगवान विश्वकर्मा मंदिर मकबूल गंज में कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को भव्य अन्नकूट पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मन्दिर सभा द्बारा भगवान विश्वकर्मा जी के स्नान व श्रंगार के साथ छप्पन भोग लगाकर पूजा आरती से आराधना की गई फिर देर शाम तक सैकड़ों लोगों को प्रसाद और भोग वितरण किया गया। भोग तैयार करने में महिला प्रकोष्ठ ने प्रमुख भूमिका निभाई व दर्जनों महिलाएं ने श्रमदान करके भोग तैयार करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की । आरती के समय पुजारी के रूप में परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में नवमनोनीत रंजन कुमार शर्मा ने अपना नया दायित्व बखूबी निभाया वहीं उनके पिता तुल्य चाचा निर्विरोध नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने उन्हें उचित मार्गदर्शन व सहयोग किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में सभा के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, महामंत्री सुरेश चन्द्र विश्वकर्मा व कोषाध्यक्ष महाबीर प्रसाद विश्वकर्मा पत्रकार के साथ मनोनीत पदाधिकारियों में सहायक मन्त्री श्याम बाबू शर्मा, सुनील कुमार शर्मा , शिव मंगल शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष व सांस्कृतिक कार्य मन्त्री त्रिभुवन नाथ शर्मा, संगठन मंत्री जय नारायण शर्मा, निरीक्षक जगत नारायण शर्मा व व्यवस्थापक सर्वजीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!