झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव सहित लगभग 18 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। नवाबाद थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश लेखराज यादव को पुलिस की कैद से छुड़ाने की कोशिश में इस्तेमाल की गयी गाड़ी बरामद करने के लिए गयी पुलिस टीम पर गोलीबारी करने के आरोप में यह कार्रवाई की है। लेखराज तीन लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। इसी कुख्यात बदमाश को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने के लिए किये गये प्रयास के आरोप में दीपनारायण की गिरफ्तारी की गयी और वह इन दिनों जेल में है।
अब पूर्व विधायक के खिलाफ नवाबाद थाने में गिरोहबंद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अपराधी को छुडाने के मामले में दीपनारायण के खिलाफ नवाबाद थाना, मोंठ थाना, जालौन के एट तथा कन्नौज के गुरसहायगंज थाने में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा राय के पति विष्णु राय को भी आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा कुख्यात लेखराज सिंह यादव, बृजेंद्र कुमार यादव, धीरेंद्र पाल, मलखान शिवहरे, रहीस यादव, सुरेंद्र कुमार, अंकित बसारी, अमित यादव उर्फ गुड्डा, वहीद खान, बृजेंद्र सिंह उर्फ शत्रुघन सिंह, जवाहर लाल, रितुराज सिंह, रंजीत राय, दीनदयाल कुशवाहा, अनिल यादव उर्फ मामा तथा मुकेश कुमार आदि के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
00

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!