शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आगामी 30 अक्तूबर को होने वाली नायब तहसीलदार की प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही आयोग ने परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी वैबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी है। इसके अलावा एसएमएस व ई-मेल के जरिए भी संबंधित सूचना भेज दी गई है। नायब तहसीलदार की प्रारंभिक परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक आयोजित होगी। इससे संबंधित अन्य जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।