शिमला। प्रदेश के डिग्री कालेजों में कार्यरत एलए, जिन्हें जेएलए (जूनियर लैक्चरार असिस्टैंट) के पदों पर प्रमोशन नहीं चाहिए, उन्हें उच्च शिक्षा विभाग को इस संबंध में लिखित में देना होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक की ओर से सभी काॅलेज प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही विभाग ने पदोन्नति के लिए पात्र एलए का ब्यौरा भी काॅलेजों से मांगा है। विभाग ने 2 सप्ताह में काॅलेजों को उक्त पूरी जानकारी देने को कहा है। इसके बाद इसमें आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि आचार संहिता के कारण अभी यह पदोन्नति नहीं की जा सकेगी, ऐसे में विभाग इस संबंध में सभी औपचारिकता पूरी कर रहा है। बताया जा रहा है कि अभी कई काॅलेजों ने विभाग को उक्त ब्यौरा नहीं भेजा है, जिसके चलते विभाग ने काॅलेजों को ये निर्देश जारी किए हैं।