हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति की गुरुवार को एक बैठक विमल कुंज में हुई। समिति के संस्थापक नवीन पंत ने बताया कि इस वर्ष भी गरीबों संग दिवाली मनाने का निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने बताया कि दिवाली का कार्यक्रम 22 अक्तूबर को किया जाएगा। बैठक में ज्ञानेंद्र जोशी, मनीष पंत, दीप्ति चुफाल, गिरीश चंद्र लोहनी, जाकिर हुसैन, राधा चौधरी, नीलू नेगी, दीक्षा पांडे पंत, संदीप, राजेश पंत, संतोष गौड़, आनंद आर्य, कृष्णा जोशी, मौजूद रहे।