क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। महाराष्ट्र में 29 अक्तूबर को आयोजित होने वाली नेशनल अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। गुरुवार को सूर्य किरण सोसायटी ने खिलाड़ियों को टी शर्ट और हाफ पेंट वितरित कर सम्मानित किया। गुरुवार को सोसायटी अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन किया। मौके पर मुख्य अतिथि व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेश भट्ट ने खिलाड़ियों को भावना से खेलने को प्रेरित किया। बताया कि उत्तराखंड के सभी जिलों से चयनित बालक-बालिका टीम के खिलाड़ी 29 अक्तूबर को महाराष्ट्र के सतारा में नेशनल खेलने के लिए जायेंगे। रोटरी क्लब ने ऋषिकेश से रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भी दिए।