कानपुर। झींझक के रहने वाले रामअवतार का पुत्र शिवम (19) शुक्रवार सुबह तीन साथियों संग बर्रा में मजदूरी करने आया था। एक मकान में काम करते समय करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पड़ोसी रोहित ने बताया कि वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। परिवार में दो बहनों और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।