कानपुर। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधीन चल रही सिटी बसों के लिए दुर्घटना राहत कोष गठित करने का फैसला हुआ है। यह निर्णय कुछ दिन बाद ही अमल में आ जाएगा। इसके तहत प्रति यात्री एक रुपये प्रतिकर के नाम पर अतिरिक्त पड़ेंगे। इसके बाद पचास पैसे इस कोष में जमा हो जाएंगे। एक्सीडेंट या फिर यात्रियों की अन्य दिक्कतों पर इस कोष से पैसा खर्च होगा। एक्सीडेंट होने पर अभी जिला प्रशासन के सहारे सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारी रहते हैं पर कोष गठित होने के बाद वह इसी फंड से इलाज से लेकर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते रहेंगे। वर्ष 2022 में ही ई-बसों के दो बड़े हादसे हुए थे। इस दौरान घायल और मृतक लोगों को मुआवजा देने में फंड की समस्या आड़े आई थी। इसके मद्देनजर ही सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की पहल पर इस कोष के गठन का फैसला लिया गया। अब इसे कुछ दिन बाद ही अमल में लाया जाएगा। इस फंड का हर महीने ऑडिट भी होगा ताकि कोष में जमा होने वाली राशि की जानकारी सभी को मिल सके।