क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। जिला हरिद्वार में तिरस्त्रीय चुनाव को लेकर बिगुल बजा हुआ है। जैसे जैसे मतदान करने की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे वैसे प्रधान खेमें में जोड़-तोड़ की राजनीति होने लगी है बात की जाए सिकंदरपुर भेंसवाल ग्राम पंचायत की तो वहां पर प्रधान प्रत्याशी राव राशिद एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। और उन्हें ग्राम पंचायत के तीनों गांव सिकंदरपुर भेंसवाल, चानचक और दौड़बसी में सर्व समाज का समर्थन मिल रहा हैं। राव राशिद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनता के बीच संपर्क बनाएं हुए हैं। और उनके मज़बूत संपर्क को देख विपक्ष खेमे में खलबली मची हुई है। राव राशिद ने बताया कि विपक्ष खेमे ने पिछले पन्द्रह साल गांव में राजनीति की हैं उन्होंने गांव में कोई विकास कार्य नही कराए हैं अबकी बार वोटर सोच समझकर अपना जनप्रतिनिधि चुनने जा रहे हैं जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और उनकी समस्या का समाधान करा सकें। और कहा कि हमें सभी जातियों का वोट आशीर्वाद के रूप में मिल रहा है हम जीत हासिल अवश्य करेंगे। डोर टू डोर संपर्क साधने में प्रधान पद प्रत्याशी राव राशिद के साथ सुशील सैनी, मोनू ,विजय, पवन, राशिद, शौकीन, अनुज, हाजी, मोहनलाल, संदीप, राजू ,अलादीन, सोयाब, शाहआलम, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।