क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। बालेकी यूसुफपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भारती पुत्री तिरत प्रधान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डोर टू डोर संपर्क तेज कर दिया हैं और बालेकि, कुंजा, रुहलकी व बेहढेकी गांव में सभाएं आयोजित कर अपने पक्ष में वोट मांगे कांग्रेस प्रत्याशी भारती में भी चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं वह भी हर गांव में जाकर अपने लिए वोट मांग रही है बात चीत में कहा कि हम जोड़-तोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हम विकास कार्य में यकीन रखते हैं और अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए ही चुनावी मैदान में आए हैं जिससे हमारे क्षेत्र का विकास हो सके और कहा कि अगर जनता का विश्वास और वोट हमें मिला तो हम उन्हें निराश नहीं करेंगे हम हर गांव में बराबर विकास करने का काम करेंगे। चुनावी मैदान में धर्मपाल, विजयपाल प्रधान, अमन, अमरीश कुमार,रोहित, सौरभ,विजय ठाकुर,शुभम नौटियाल, सुरेश, सोनू,सियावती पूर्व जिला पंचायत सदस्य,राखी,रूबी,इंद्र, रीना,सुंदरी,ललिता, पूनम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।