क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों की बैठक ली।इस मौके पर निगम डेंगू के लार्वा नष्ट करने की लचर कार्यप्रणाली पर फटकार भी लगाई। साथ ही पूरे नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के कड़े निर्देश भी दिए। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त राहुल गोयल से नगर में डेंगू की रोकथाम के संबंध में जानकारी भी जुटाई। नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि प्रथम चरण में सात जगहों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा डेंगू की सूचना आने पर टीम को अलग से भी भेजा जाता है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर आयुक्त को कहा कि समय निर्धारित करें और क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुने और समस्या का निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!