क्राइम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र के तीन लोगों की हत्या के मामले में अब तक खुलासा न किये जाने और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी एसटीएफ से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इसी तरह से साहिया में आठ अप्रैल को विक्रम सिंह की हत्या की गयी थी, लेकिन इस मामले का आज तक खुलासा नहीं किया गया है। ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि खत लखवाड़ गांव के जखनोग गांव निवासी सुनील अपना छोटा मोटा व्यवसाय मसूरी में करता था और सुनील की निर्मम हत्या गर दी गयी। लेकिन कई माह बीत जाने के बाद अब तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया। इसी तरह से देहरादून में लोक गायिका संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। लेकिन इस मामले में अब तक कोई जांच नहीं हुई और न ही मौत का रहस्य पता चला है। बताया कि एक के बाद एक तीन प्रकरणों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी। जिससे जौनसार बावर के लोगों मे भय व्याप्त है। लोग अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है। प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से तीनों मामलों की जांच कर ठोस नतीजे पर पहुंचकर खुलासा करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट, दिनेश नेगी, नीलम सेमवाल, शिवानंद उनियाल, विक्रम सिंह, अमीर सिंह चौहान आदि शामिल रहे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।