विकासनगर। राजस्व पुलिस त्यूणी ने कार चोरी मामले मे नेपाली मूल के दंपति को लोखणडी में गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज़ कर दंपति को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। नायब तहसीलदार जेएस नेगी ने बताया कि सारनी निवासी अतर सिंह चौहान ने तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उनके बगीचे में काम करने आये नेपाली मूल के दंपति मुकेश और सीमा आए थे। आरोप है कि दोनों ने अतर सिंह की कार चोरी की। राजस्व पुलिस ने खेड़ा डांडी से उनके घर से कार चोरी करने के आरोप में दंपति पर मुकदमा दर्ज किया। अतर सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को वह अपने बगीचे से घर डांडी आया था। रात को लाइट न होने के कारण अन्धेरे में नेपाली ने घर से कार की चाबी निकाल ली और कार लेकर पति पत्नी फरार हो गये। इसकी सूचना उन्होंने चन्दन सोकटा भगवत को दी। चन्दन ने दंपति को एक सप्ताह पहले उनके बगीचे में काम करने को भेजा था। नायब तहसीलदार जेएस नेगी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दो दिन तक त्यूणी, विकासनगर और हरिद्वार क्षेत्र में दबिश दी गई। लेकिन दंपति का पता नहीं चल पाया। मुखबिर की सूचना पर रविवार को पति पत्नी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।