नई टिहरी। आजादी के अमृत महोत्सव पर राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी तथा राइंका मौलधार नई टिहरी के एनसीसी के छात्रों ने मौलधार से बौराड़ी होते हुये साई चौक तक घर घर तिरंगा अभियान रैली निकालकर लोगों को तिरंगे फहराने के प्रति जागरुक किया। उधर राजकीय जूनियर हाईस्कूल एंव राउमा चंबा दिगाठी के छात्रों ने घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया। मौके पर एनसीसी अफिसर ले. राजीव उनियाल, प्रधानाचार्य सचिदानंद तिवाडी, मनजीत नेगी, मोहन कुमार, प्रताप पुंडीर, राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा आदि मौजूद रहे।