कुल्लू।  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 73 युवा खाकी पहनकर जनता की सेवा करेंगे। पुलिस विभाग ने मंगलवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। कुल्लू के बाशिंग में दो दिन तक चली दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया में 637 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कांस्टेबल भर्ती में 13 पद रिक्त रह गए, जो अब आगामी भर्ती में जुड़ेंगे। चयनित 73 उम्मीदवारों में 49 पुरुष, 16 महिला और आठ चालक हैं। बता दें कि जिले में तीन जुलाई को 3,030 अभ्यर्थियों ने पुलिस के कड़े पहरे में पुलिस की लिखित परीक्षा दी थी, जो दोपहर 12:00 से 01:00 बजे तक चली। इसमें 268 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। कुल 3,298 अभ्यर्थी पुलिस की लिखित परीक्षा देने के लिए उर्त्तीण हुए। वहीं, शुरुआती दौर में जिले में खाकी पहनने के लिए 9,145 उम्मीदवारों ने 86 पदों के लिए आवेदन किया था। इसमें पुरुष कांस्टेबल के 60 पद, महिला कांस्टेबल 20 और चालक के छह पद शामिल हैं। जिसमें बाशिंग स्थित पुलिस लाइन में पिछले साल नौ से 16 नवंबर तक चली शारीरिक दक्षता में 7,590 युवक-युवतियों ने भाग लिया था। इनमें 3,299 ही शारीरिक दक्षता को पास कर पाए जबकि 4,290 असफल रहे। इसमें एक अभ्यर्थी को पेपर लीक मामले में परीक्षा से बाहर किया गया है।

86 पदों में से 73 युवाओं का चयन

पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है। जिसमें 86 में से 73 का चयन पुलिस कांस्टेबल पद के लिए हुआ है। जिले में कांस्टेबल के 86 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें 13 पद अभी भी खाली रह गए हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!