ऋषिकेश। डोईवाला में तहसील दिवस पर एसडीएम युक्ता मिश्रा ने जन समस्याएं सुनी। जिसमें कुल 25 शिकायतें क्षेत्रवासियों ने दर्ज करवाई। इनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मंगलवार को डोईवाला में आयोजित तहसील दिवस में तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने बताया कि निस्तारित की जाने वाली 10 समस्याएं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और समाज कल्याण विभाग से संबंधित थी। जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया है। वहीं दूसरी अन्य 15 समस्याओं में बिजली, पानी, नलकूप, भूमि कटाव और वन्य प्राणियों से किसानों को हो रहे नुकसान से संबंधित थी। जिन पर एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों कोनिस्तारण हेतु निर्देशित किया। मौके पर लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता आशीष ममगाईं, जल संस्थान अवर अभियंता विनोद असवाल, लोनिवि अवर अभियंता वीके चंद्रा, विद्युत आपूर्ति विभाग से एके राणा, खाद्य पूर्ति अधिकारी विवेक साह, समाज कल्याण अधिकारी विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।