रुड़की। राजस्व वसूली के लिए गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ गांव के कुछ लोगों ने अभद्रता कर मारपीट की। अवर अभियंता का मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लंढौरा बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता अमित त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 जुलाई को वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर में राजस्व वसूली के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए भी अभियान चलाया था। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए निगम की टीम के साथ से अभद्रता की। इसके साथ ही उन्होंने अवर अभियंता अमित त्यागी के मोबाइल फोन को भी तोड़ डाला। जिसके बाद ऊर्जा निगम की टीम गांव से वापस लौट गई। अवर अभियंता ने पूरी घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस को मामले की तहरीर दी । लंढौरा चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के नाम सऊद, रऊफ, मसूद सभी निवासी ग्राम बुक्कनपुर कोतवाली मंगलौर हैं।