कानपुर। विधूना से कानपुर आ रही बस के रास्ते में खराब होने पर लालगांव के पास एक ढाबे पर रुके रोडवेज बस चालक की रात में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। लालगांव निवासी राजेंद्र दिवाकर (50) परिवहन निगम में चालक था। बुधवार को विधूना से सवारियां लेकर कानपुर आ रहा था। रास्ते में याकूबपुर के पास बस खराब हो गई। इस पर पीछे से आ रही दूसरी बस में सवारियां शिफ्ट करने के साथ कंडक्टर भी उसी बस से कानपुर रवाना हो गया, जबकि राजेंद्र किसी तरह बस लेकर लालगांव तक आया। यहां सडक़ किनारे बस खड़ी कर ढाबे पर लेट गया। रात में उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची रसूलाबाद पुलिस ने मामले की छानबीन की। एसओ रसूलाबाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।