नैनीताल। न्यायालय की ओर से धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर समेत अन्य ध्वनि यंत्र संचालन पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर और ध्वनि यंत्र हटाए। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि धर्मावलंबियों को न्यायालय के निर्देशों को लेकर जानकारी दे दी है। न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन नहीं करने की अपील भी की गई है।