रुद्रपुर। पेपर देने के लिए रुद्रपुर से हल्द्वानी गए दो सगे भाइयों का लापता होने के तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामले को लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ परिजनों ने नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर लापता भाइयों का शीघ्र पता लगाने की मांग की।
राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद रविवार को हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने के लिए गया था। रामलखन के साथ उसका भाई राजकुमार राठौर भी था। दोनों घर से बाइक पर निकले थे। इसके बाद देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने सोमवार को हल्द्वानी की भोटिया पड़ाव चौकी पहुंचकर मामले की तहरीर दी। दोनों भाइयों को लापता हुए तीन दिन बीत चुके हैं अभी तक दोनों में से किसी का भी पता नही चल पाया है। इस मामले को लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ परिजनों ने नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर लापता भाइयों का शीघ्र पता लगाने की मांग की।