विकासनगर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से तिलक भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र के निर्माण में स्व. राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने कहा कि राजीव गांधी ही सही मायनों में आधुनिक भारत के निर्माता हैं। संचार क्रांति के माध्यम से उन्होंने देश के युवाओं के लिए सुनहरे भविष्य की राह बनाई। जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए राजीव गांधी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। युवओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की शुरुआत उन्होंने ही की थी। कहा कि वर्तमान दौर में देश में माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री गांधी ने देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस दौरान सोमेंद्र टंडन, प्रशांत शर्मा, गिरीश सप्पल, रोहित गुप्ता, अभिराजन आदि मौजूद रहे।