विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की मध्य रात्रि को बड़वा गांव निवासी एक पशुपालक की गोशाला में अचानक आग लग गयी। आग लगने से एक गोवंश बुरी तरह से झुलस गया। वहीं बाइक सहित कास्त का सामान जलकर राख हो गया। पशुपालक ने तहसील प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। पशुपालक सत्यपाल पुत्र स्वरूपचंद निवासी बड़वा ने तहसील प्रशासन को पत्र देकर बताया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे अचानक उसकी गोशाला में आग लग गयी। जिससे गोशाला में उसकी गाय आग की चपेट में आने से सत्तर प्रतिशत जल गयी। जिसकी हालत दयनीय बनी हुई है।