रुड़की। कस्बे में शराब की दुकानों का उप जिला अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान में शराब अधिक रेट पर बिकती पाई गई। शुक्रवार देर शाम उप जिला अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने कस्बा में चौली शहाबुद्दीनपुर गांव में स्थित शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। 5 से 20 रुपये तक अधिक रेट में शराब की बिक्री होती पाई जाने पर मौजूद सेल्समैन को चेतावनी दी गई। साथ ही इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारी को भेजे जाने की बात भी कही गयी। उप जिला अधिकारी ने बताया कि अधिक रेट में शराब बिकती पाई गई, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को भेज दी गई है। वही बात की जाए शराब माफियाओं की तो भगवानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा, सढोली कदीम वह लखनोता चोक पर बने शराब के ठेकों पर अवैध रूप से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है जिसे लेकर शासन प्रशासन की टीम चुप्पी साधे बैठी है आखिर कब होगी इन माफियाओं पर विभाग की ओर से कार्यवाही, कब तक चुप्पी साधे बैठेगा विभाग?