ऋषिकेश।  नगर निगम ऋषिकेश बोर्ड की हंगामेदार बैठक में वर्ष 2022-23 का 42 करोड़ 83 लाख 36 हजार 414 रुपये का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बजट में शहर की सफाई व्यवस्था पर 5 करोड़ और पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 15 लाख का प्रावधान किया गया है। शनिवार को नगर निगम के स्वर्णजयंती सभागार में मेयर अनिता ममगाईं की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में निगम के वार्षिक बजट पर जैसे ही चर्चा शुरू हुई। पार्षद राकेश मियां पूर्व में विकास कार्यों संबंधी दिए प्रस्तावों की पहले समीक्षा करने पर अड़ गए। कुछ पार्षदों ने उनका समर्थन किया, इससे पार्षदों और निगम अधिकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। मेयर ने मामले को संभाला और वार्षिक बजट पारित होने के बाद एजेंडे पर क्रमवार चर्चा करने का आश्वासन दिया। बजट में राज्य वित्त आयोग से 7 करोड़ के विकास कार्य, नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य, सड़क, नाली, दुकान निर्माण और मरम्मत में 67 लाख 50,000 खर्च समेत अन्य मदों में खर्च का प्रावधान किया है। मौके पर नगर आयुक्त जीसी गुणवंत, कर अधीक्षक निशात अंसारी, पार्षद लता तिवाड़ी, रीना शर्मा, मनीष शर्मा, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, तनु तेवतिया, देवेंद्र प्रजापति, राजेंद्र बिष्ट, विजेंद्र मोगा, वीरेंद्र रमोला, विजयलक्ष्मी रावत, जगत सिंह नेगी, विजय बडोनी, अजीत सिंह, भगवान सिंह पंवार, अनीता रैना, लक्ष्मी शर्मा, लव कांबोज, प्रभाकर शर्मा, संजीव पाल, राजेश दिवाकर आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!