काशीपुर। नवरात्रों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी के खिलाफ विश्व हिन्दू सुरक्षा बल ने नगर में रैली निकालकर कार्रवाई की मांग की। रविवार को विश्व हिंदू सुरक्षा बल के सदस्य ठाकुरद्वारा बस स्टैंड पर एकत्र हुए। अध्यक्ष अमित योगी ने कहा कि नवरात्रों में सेवन किए जाने वाले कुट्टू के आटे, घी, दही दूध एवं अन्य पूजा सामग्रियों में गेहूं, चावल, मैदा, यूरिया की मिलावट की जा रही है। कुछ दिन पूर्व कुट्टू के आटे में चावल की मिलावट खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ी थी। एसडीएम से भी इस मामले में लोगों ने शिकायत की थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिंदू सुरक्षा बल सोमवार को इस मामले में कार्रवाई को एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगा। इसके बाद गांधी पार्क ठाकुर मंदिर रोड कोतवाली रोड सुभाष चौक अस्पताल रोड आदि मार्गो पर मिलावट खोरी के खिलाफ रैली निकालकर नारेबाजी की गई। रैली में अमित योगी, विशाल कुमार, रोहित तोमर, रोहित जोशी, सोनू जोशी, अनिकेत शर्मा, अमन चौहान, चंद्रपॉल सिंह आदि रहे।