काशीपुर। सेवा भारती ने जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क बुक बैंक खोला है। दो शिक्षकों ने मिलकर इस बैंक की स्थापना की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से किताबों को रद्दी में नहीं बेचने की अपील की है।
सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने ठाकुरद्वारा बस स्टैंड पर साथी शिक्षक अनिल चौहान के आवास पर निशुल्क बुक बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा की किताबें बहुत महंगी हो गई हैं। महंगाई के दौर में कुछ छात्र-छात्राएं अपनी पाठ्य पुस्तक नहीं खरीद पा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं विद्यालय संचालकों से अपील की है कि पुरानी कितावे रद्दी में न बेचें। निशुल्क बुक बैंक में जमा कराएं। ताकि उन किताबों को जरूरतमंद छात्र छात्राओं को निशुल्क उपलव्ध कराई जा सके। इस पहल की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सराहना की है। इस दोरान आदित्य गहलोत, सुभाष गुप्ता, संजू चौधरी, अनिल चौहान, अमन कुमार, खजान तोमर, नरेंद्र सैनी, अंजली पाल, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।