देहरादून : देहरादून में गुरुवार की सुबह स्पोर्ट्स कॉलेज के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास से नुवान की बोतल पाई गई है। जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक स्पोर्ट्स कॉलेज के पास 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। शव की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान उद्योग निदेशालय में अनुसेवक पद पर तैनात धीरेंद्र सिंह नयाल के रूप में हुई है। उनका शव महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के पास मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मयूर विहार चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसांई ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि महाराणा स्पोर्ट्स कालेज गेट नंबर तीन के पास पेड़ के नीचे एक व्यक्ति पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति मुंह के बल लेटा हुआ था। उसके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। थोड़ी दूरी पर जहर की सीसी और ठंडे पेय की बोतल मिली। मृतक की पहचान धीरेंद्र सिंह नयाल निवासी नाथुवावाला के रूप में हुई है। धीरेंद्र सिंह उद्योग निदेशालय पटेलनगर में अनुसेवक के पद पर तैनात था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि पारिवारिक समस्या के कारण व्यक्ति ने आत्महत्या की है। धीरेंद्र सिंह दो दिनों से गायब थे, लेकिन उनके स्वजनों ने अब तक गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।