क्राइम स्टोरी न्यूज़: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए हरिद्वार जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के व्यक्तिगत व संस्थागत के 41,870 छात्र-छात्राएं पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षा के लिए जिले में 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 19 संवेदनशील व 9 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। इन केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। बोर्ड ने छात्रों की पूर्व की परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी किये थे। कोरोना महामारी मे अब कमी आई है। जिसके चलते शिक्षा विभाग पूर्व की भांति ही इस बार 28 मार्च से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं करवा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। परीक्षा में नकल ना हो सके, इसके लिए राज्य, जिला व ब्लाक स्तर पर सचल दस्ते बनाए गए हैं। परीक्षा के समय विद्यालय में आंतरिक सचल दस्ता भी रहेगा। बोर्ड परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज रुड़की को उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र बनाया गया है। इसी केंद्र से बोर्ड परीक्षा के केंद्रों को प्रश्न-पत्रों का वितरण किया जाएगा। सभी केंद्रों को प्रश्न-पत्रों का वितरण हो चुका है। केंद्रों ने कड़ी सुरक्षा में प्रश्न-पत्रों को रखा हुआ है। मंगलवार से प्रश्न-पत्रों का वितरण आरंभ किया गया था।
परीक्षा के दौरान कोविड गाइड लाइन का होगा पालन

बोर्ड परीक्षा में कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिग होगी। इसके अलावा सैनिटाइजर से छात्रों के हाथों को साफ कराया जाएगा। वहीं परीक्षा के समय छात्रों को उचित दूरी पर बैठाया जाएगा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!