क्राइम स्टोरी न्यूज़ अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरी कार बाल बाल बचे युवक
दरअसल तीन युवक व एक बालक अपनी निजी कार से हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र से लक्सर की ओर आ रहे थे तभी खानपुर से कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे दुसरी ओर खाई में जा गिरी गनीमत यह रही की हादसे के समय सड़क खाली थी कोई वाहन नही गुजर रहा था सभी युवक खाई में गिरी कार से सकुशल बाहर निकल गए और कोई घटना नहीं हुई और कार को ग्रामीणों की मदद से बहार निकाल लिया गया है