क्राइम स्टोरी न्यूज़। महाशिवरात्रि पर यूपी के इस मंदिर में उमड़ती है भीड़, श्रद्धा के साथ पूजा करने से हर मनोकामना होती है पूर्ण

देवबंद शहर से सटे मानकी का प्राचीन सिद्धपीठ श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर अपने भीतर आस्था का अनूठा इतिहास समेटे हुए है। मान्यता है कि मंदिर में श्रद्धा के साथ पूजा व जलाभिषेक करने से भक्त की हर मुराद पूरी करने के साथ मनकेश्वर महादेव कष्ट हरते हैं।

फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि एक मार्च को मनाई जाएगी। इसको लेकर मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में प्राचीन सिद्धपीठ श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर बेहद खास लगने लगता हैं। लगभग 35 बीघा भूमि पर बना यह मंदिर पौराणिक और धार्मिक महत्व अपने अंदर समेटे हुए है। मानकी स्थित मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सतीश गिरी ने बताया कि यह हमारी पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है और यह 500 वर्ष पुराना मंदिर है l इसकी स्थापना शिवलिंग प्रकट होने पर हुई थी। और उन्होंने बताया कि मंदिर में नाग-नागिन का जोड़ा भी कई बार देखा गया है जो लंबे समय से मंदिर में प्रवेश करने जरूर आता है ट्रस्ट अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हमारे सामने मंदिर में कुछ विकलांग व्यक्ति अपने स्वस्थ होने की फरियाद लेकर मंदिर में आए थे और वह स्वस्थ भी हुए हैं शहर के कई शिवालयों में यह प्रमुख मंदिर माना जाता है।श्रावण मास में इस सिद्धपीठ पर पूरे महीने मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता है यहा पूरे वर्ष दूसरे जिलों और प्रदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचकर मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा अर्चना कर मन्नत मांगने आते हैं और जब उनकी मनोकामना बाबा भोलेनाथ पूरी करते हैं तो वह श्रद्धा के साथ मंदिर में आकर माथा टेकते हैं। मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खुलते हैं और रात में दस बजे बंद होते हैं। मानकी मनकेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती है श्री महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि पर सुबह चार बजे श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच जाते हैं। इसके अलावा कांवड़िए भी जलाभिषेक करते हैं और मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!