भोपाल। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पाजिटिव होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया जिसमें मै कोविड पॉजिटिव आया हूं। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण हैं।