क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली एक छात्रा को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी देर सायं तक जब छात्रा वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश की। इस दौरान पता चला कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 12वीं कक्षा की छात्रा है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार को उसकी पुत्री सुबह के समय ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उनकी पुत्री को एक युवक के साथ देखा गया जो कि लगातार इस मोहल्ले में चक्कर लगाता रहता है। पता करने पर परिजनों ने आरोपी के घर पर जानकारी ली तो परिजनों ने ऐसी किसी भी बात का पता होने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी अजादार हुसैन निवासी मोहल्ला पठानपुरा कोतवाली मंगलौर के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि मामले के खुलासे के लिए महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।