क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। खानपुर विधानसभा सीट से इस बार देवयानी सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। रविवार को प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ खानपुर गांव पहुंची और घरों में जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां केवल आरक्षित सीटों पर महिलाओं को टिकट देती हैं। भाजपा ने महिला सशक्तिकरण को मजबूत करते हुए सामान्य सीट पर महिला को लड़ने का अवसर दिया है। उन्होंने चार बार से लगातार विधायक अपने पति कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कार्य गिनवाए और लोगों से वोट देने की अपील की। उनके साथ अर्जुन सिंह, सुंदर चौधरी, संजय प्रधान, सचिन दाबकी, प्रधान विरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, मौहम्मद इस्लाम, सज्जाद अली आदि मौजूद रहे।