क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। बारिश के बाद सड़क के दोनों और बनी सर्विस रोड पर जलभराव की स्थिति बनी रही। इससे वाहन भी फंसे रहे और लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कस्बे, मक्खनपुर, किशनपुर जमालपुर हाईवे के दोनों ओर बनी सर्विस रोड पर बारिश का पानी भर गया। वाहन फंस जाने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। ग्रामीण शिव कुमार, अश्वनी कुमार आदि ने बताया कि सर्विस रोड के समीप बनाये गए नाले पूरी तरह से कूड़े से अटे होने से बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा है। इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी को भी की गई है। पर कोई हल नहीं निकल रहा है