विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर चौकी पुलिस ने पांच लीटर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम मंगलवार को सुबह के समय गश्त से लौट रही थी। तभी शाहपुर कल्याणपुर में पांच लीटर कच्ची शराब को बेचने जा रही बाला देवी निवासी शाहपुर कल्याणपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।