विकासनगर। चकराता क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने कहा कि पिछले बीस वर्षों में चकराता का विकास ठप है। क्षेत्र के तीर्थ स्थलों और पर्यटक स्थलों का आज तक कोई विकास नहीं किया गया है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया है। कहा कि जौनसार की जनता ने इस बार परिवर्तन किया और उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने के साथ ही युवाओं को रोजगार देंगे।
बुधवार को त्यूणी बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने कहा कि परिवर्तन समय की मांग है। यदि परिवर्तन नहीं हुआ तो क्षेत्र का विकास भी नहीं होगा। कहा कि चकराता विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है। जनता कांग्रेस के बीस साल के कुशासन को हटाकर अब भाजपा की ओर देख रही है। कहा कि इस बार चकराता में परिवर्तन की लहर चल रही है। परिवर्तन होकर ही रहेगा। कहा कि प्रकृति ने जो खूबसूरती चकराता क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को दी है वह संपदा अन्य किसी के पास नहीं है। लेकिन आज यहां के पर्यटक स्थल विकसित नहीं हैं। पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के लिए रास्ते नहीं हैं। वहां पर रुकने की सुविधा नहीं है। यदि इन पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाता। सड़कें बनती, होटल खुलते और ठहरने के लिए पर्यटकों को जगह मिलती तो पर्यटक स्थलों से सोना उगलता

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!