रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने काली नदी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 3 लाख की नगदी बरामद की है। उसे सेक्टर मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर दिया गया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर काली नदी चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान पुलिस चलाए हुए है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका।तलाशी में कार से करीब तीन लाख की नगदी मिली। पुलिस ने कार स्वामी से नगदी के बारे में जानकारी देने और दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। कार सवार कान्हा राम, निवासी श्रीगणेश होटल के सामने साच्चियाय ओसियन, थाना ओसियन, जिला जोधपुर राजस्थान दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने नगदी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर दिया।