भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 18.75 ग्राम स्मैक के साथ बाइक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम गश्त के दौरान सिकरोड़ा मार्ग पर सोलानी पुल के समीप पहुंची। चेकिंग के दौरान एक युवक से 4.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम तय्यब निवासी रोलाहेडी बताया। वहीं इमली खेड़ा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सावर दो युवकों को रोककर चेकिंग की। उनके पास से 14 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की। भगवानपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।