Crime story news ऋषिकेश। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम भूपेश बघेल ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि भूपेश बघेल देहरादून में चुनावी रणनीति व प्रचार के लिए पहुंचे हैं। स्वागत करने वाले कांग्रेसियों में जसवंत सिंह, नईम अहमद, मनोज नौटियाल, रहमान अली, रणजीत सिंह, अब्दुल कादिर, अजय सिंह रावत आदि शामिल रहे।