मंगलपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी ट्रक खलासी की हत्या कर उसका शव पिंडार्थू महमूदापुर मार्ग पर फेंक दिया गया। बुधवार सुबह सिकंदरा क्षेत्र के बलियाउपुर व जमारैरा के बीच सडक़ पर उसका शव पड़ा मिला। जानकारी पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव का भारतेंदु उर्फ लालू ट्रक में खलासी था। मंगलवार रात में वह सूर्या ढाबे के पास ट्रक से उतरा था। इसके बाद उसने परिजनों को इसकी सूचना दी लेकिन जब परिजन वहां पहुंचे तो वह नहीं मिला। बुधवार सुबह उसका शव पिंडार्थू- महमूदापुर मार्ग पर सिकंदरा क्षेत्र के बलियापुर व जमौरा के बीच पड़ा मिला। बेटे की मौत की जानकारी पर उसकी मां नीलेश देवी बदहवास हो गई। सूचना पर सीओ सिकंदरा रवीश कुमार गौड,इंस्पेक्टर एसके मिश्रा फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की। एसएचओ सिकंदरा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।