Crime story news श्रीनगर गढ़वाल।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 22वां अधिवेशन श्रीनगर में आठ जनवरी को शुरू होगा। जिसके लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूर्ण कर दी हैं। अधिवेशन के उद्घाटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को एबीवीपी ने निमंत्रण दिया गया है। जबकि सम्मेलन में एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भूपेन्द्र सिंह  भी मौजूद रहेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में एबीवीपी शिक्षा एवं वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पास करेगी। श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एबीवीपी के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋतांशु कंडारी एवं एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री संदीप राणा ने बताया कि आठ से 10 जनवरी तक चलने वाले अधिवेशन को लेकर पूरी तैयारियां कर दी गई है। प्रदेश भर से अधिवेशन में एबीवीपी के 400 से अधिक कार्यकर्ता श्रीनगर पहुंचेगे। कहा कि अधिवेशन की तैयारियों को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शहर भर में अधिवेशन के शुभारंभ पर झांकी निकाली जायेगी जिसके बाद जीजीआईसी श्रीनगर में तीन दिनों तक अधिवेशन आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि अधिवेशन के अवसर पर शहर भर में निकाली जा रही रैली में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठन, व्यापार सभा, महिला दलों द्वारा फूलों की वर्षा की जायेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री सास्वत खंडूड़ी, विभाग के संगठन मंत्री पृथ्वी राणा, नगर मंत्री अमन पंत, केन्द्रीय विवि प्रमुख ऋषभ रावत, निखिल बिष्ट, दीपक चौधरी, राहुल पंवार आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!