Crime story news  शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में एक जनवरी से पांच फरवरी तक छुट्टियां रहेंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। छुट्टियों के दौरान सभी विद्यार्थियों को हर विषय से संबंधित असाइनमेंट दी जाएगी। कॉलेज खुलने के बाद इसकी जांच होगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों को असाइनमेंट देने को कहा गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों से छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों के संपर्क में रहने को भी कहा है। विद्यार्थियों को अगर किसी विषय को लेकर कोई शंका होती है तो वे शिक्षकों से संपर्क कर सकेंगे। इसके अलावा छुट्टियों के दौरान कॉलेजों में कार्यालय खुले रहेंगे। गैर शिक्षकों को नियमित तौर पर कॉलेजों में आना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!