Crime story news हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भाखड़ा के नौ विद्यार्थियों और चार कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया है। सभी पॉजिटिव विद्यार्थियों व स्टाफ के सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्कूल को आगामी 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। अन्य विद्यार्थियों व स्टाफ के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। एसडीएम स्वारघाट राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पॉजिटिव विद्यार्थियों को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं जिले में 68 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई है।