लखनऊ समाचार। ठाकुरगंज इलाके के तहसीनगंज में बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे स्टार हास्पिटल में रविवार सुबह आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तपिश से हास्पिटल में लगे एसी और टीवी धमाके के साथ फट गए। अस्पताल में इस दौरान एक मरीज था जिसे आनन फानन मे अन्य अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन गाडिय़ों की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। गार्ड और कर्मचारियों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती बलरामपुर निवासी 12 वर्षीय तौसीफ को कर्मचारियों ने आनन फानन मे निकाला। इसके बाद उसे ठीक ऊपर स्थित दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करायाा गया। आर के यादव ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। कोई हताहत नहीं हुआ है। अस्पताल में फायर सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं थे। अस्पताल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!