Crime story news चम्पावत। शादी का झांसा देकर एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी फौजी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पाटी ब्लॉक निवासी एक छात्रा चम्पावत में पढ़ाई करती है। करीब चार साल पूर्व छात्रा की मुलाकात चम्पावत मुख्यालय के नजदीकी गांव निवासी रंजीत बोहरा नाम के युवक से हुई थी। रंजीत सेना का जवान है, जो बाहर ड्यूटी करता है। छात्रा का आरोप है कि रंजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया। मुंह खोलने पर छात्रा को धमकी भी दी गई। आरोप है कि रिश्ते की बात करने पर रंजीत शादी से मुकर गया। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।