Crime story news काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने क्षेत्र में ऑक्सीजन पार्क बनाए जाने के साथ-साथ एम्स का सेटेलाइट सेंटर काशीपुर में खोले जाने की केडीएफ की मांग का समर्थन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को मांगपत्र सौंपा। मंगलवार को काशीपुर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम संबोधित दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। इसमें ऑक्सीजन पार्क बनाए जाने के साथ एम्स का सेटेलाइट सेंटर काशीपुर में खोले जाने की भी मांग की। क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, हरिओम तोमर, काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई, संजय गुप्ता, गौरव आदि मौजूद रहे।