Crime Story news रुड़की। भगवनपुर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सिरचन्दी गांव में नज़दीकी अस्पताल के समीप एक ग्रामीण के सट्टे का काम करने की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्तकीम निवासी सिरचंदी बताया। तलाशी के दौरान पुलिस को 1070 रुपये और सट्टा पर्ची बरामद हुईं। काली नदी चौकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि मुस्तकीम निवासी सिरचंदी को सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।